◆ शिकायतों का तय समय सीमा के भीतर निस्तारण कर खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराएं
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकास खण्ड़ कल्जीखाल की आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में ब्लाक प्रमुख बीना राणां ने उपस्थित अधिकारियों से सरकार की जनहितकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुँचाने व आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पेयजल व विद्युत लाइनों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी तय समय सीमा के भीतर अपना कार्य पूरा करें ताकि ग्रामीणों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
विकास खंड सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आज सोमवार को ब्लाक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधान थनुल कैप्टेन नरेन्द्र सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का शोक ब्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख बीना राणां ने कहा कि अपने संबोधन में कहा की हमारी लोकप्रिय सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन उन योजनाओं का सही प्रकार से प्रचार प्रसार न होने के कारण आम जनता को उन योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।
प्रमुख बीना राणां ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी समय समय पर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी करें । बैठक में प्रमुख बीना राणां ने खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने फील्ड कर्मचारियों का 15 दिन का अग्रिम ग्राम भ्रमण कार्यक्रम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालय में बैठने की तिथि सुनिश्चित कर जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
प्रमुख ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई शिकायतों का तय समय सीमा के भीतर निस्तारण कर खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराएं।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व इसरो के वैज्ञानिकों को चन्द्रयान तीन की सफलता के लिये हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनायें दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया। इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक संजीव राय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीएस बिष्ट, सहायक अभियंता पीडब्लूडी एके वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी डीसी गौड, खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा विवेक नेगी, रमेश चन्द्र शाह ग्राम प्रधान दिऊसा, गीता देवी ग्राम प्रधान पुण्डोरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।