निर्मला सीतारमण ने कहा- स्वाति मालीवाल पर दबाव है, प्रियंका गांधी बोलीं- सीएम केजरीवाल जरूर एक्शन लेंगे

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल के मामले पर महिला नेताओं के प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्वाति मालीवाल पर दबाव है. उधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि सीएम केजरीवाल इस मामले में जरूर एक्शन लेंगे. वहीं, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और सायना एनसी भी स्वाति मालीवाल के समर्थन में आगे आईं हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘सच्चाई यह है कि स्वाति मालीवाल ने (घटना के बाद) 3-4 दिनों तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसका मतलब है कि उन पर उच्च स्तर से दबाव था. यह मानने का कारण है कि उस पर पर्याप्त दबाव था और शायद अब भी है.’

वहीं बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा है कि, ‘जब किसी महिला के साथ कोई अत्याचार, छेड़छाड़ या शोषण होता है तो एफआईआर दर्ज करना बहुत जरूरी है। स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रह चुकी हैं और अब राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन उनकी अपनी पार्टी में ये हाल है. ऐसे में इससे सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं. हम मांग करते हैं कि सच्चाई सबके सामने आए और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि यह एक गंभीर मामला है.’

उनके अलावा बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि, ‘वे राजनीतिक फायदे के लिए इसका बचाव कर रहे हैं. उन्हें (स्वाति मालीवाल) पीटा गया है. बिभव कुमार का काम अरविंद केजरीवाल की बात मानना ​​है. मैंने भी उस व्यक्ति के दुर्व्यवहार को सहन किया है. इस बार उन्होंने हद कर दी. क्या आपके पीए द्वारा एक महिला को पीटना उचित है? उन्होंने आगे कहा कि, केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके लिए उस कुर्सी को बरकरार रखना ठीक नहीं है. महिला सहकर्मी की पिटाई के बाद केजरीवाल के पास सीएम बनने का कोई कारण नहीं है. उन्हें माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए और तत्काल आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए. कोई ये ना सोचे कि ये विभव ने किया है. ये सब अरविंद केजरीवाल ने किया है. विभव ने यह बदसलूकी अरविंद केजरीवाल के आदेश पर की है.’

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा कि कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हुई हूं, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखती हो. यह आम आदमी पार्टी का मामला है और वह इसपर निर्णय लेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, अगर किसी महिला के साथ बदसलूकी होती है या उसे परेशान किया जाता है, तो मैं उस महिला के समर्थन में खड़े होकर बोलूंगी. अगर ऐसा हुआ है और अरविंद केजरीवाल को इस मामले के बारे में पता है, तो वे इसपर उचित कार्रवाई जरूर करेंगे और इस मामले का हल निकालेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सोमवार, 13 मई को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर सीएम आवास के भीतर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में विभव कुमार को समन भेज चुका है, जिसके वे शुक्रवार को पेश नहीं हुए

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *