कोटद्वार। नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान नमामि गंगे टीम ने जनजागरूकता रैली निकालकर वृहद सफाई अभियान भी चलाया।
सोमवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एलआर राजवंशी ने नमामि गंगे टीम के सदस्यों, उपस्थित प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को गंगा स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ के बाद प्राचार्य डॉ. राजवंशी ने नमामि गंगे टीम की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया। नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने रैली में गीतों और स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को गंगा स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। इस दौरान नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय व आसपास के क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।