मिलेट्स है स्वास्थ्यवर्धक एवं गुणकारी : दीप्ति रावत भारद्वाज

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी के नेतृत्व में कोटद्वार बालासौड़ स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में श्री अन्न मोटा अनाज भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूरी, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रेनू उनियाल ,सुखरो मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरूबाला खंतवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। श्री अन्न मोटा अनाज भोज कार्यक्रम में वक्ताओं ने मोटे अनाज के यक्तिगत एवं आर्थिक लाभों की जानकारी साझा की। इसके तहत वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया । इस संकल्प का आशय मिलेट्स के स्वास्थ्यवर्धक होने और जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी उपयुक्त पैदावार के बारे में जन जागरूकता को बढ़ाना है। कहा की सरकार ने कदन्न फसलों यानी ज्वार, बाजरा, रागी, मडुवा, सावां, कोदों, कुटकी, कंगनी, झुगौरा, मक्का, जैसे मोटे अनाज की अहमियत समझते हुए ये कदम उठाया है तथा इस वर्ष मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहन देने की कोशिशों को अमली जामा पहनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मी रावत ने किया तथा शशिबाला केष्टवाल , कार्यक्रम संयोजक माहेश्वरी बिष्ट एवं जेष्ठ, श्रेष्ठ समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *