संदीप बिष्ट
कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने आपसी भाई चारे का परिचय देते हुए काशीरामपुर तल्ला तथा सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोगों के साथ लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। यह पर्व हर साल 13 जनवरी को सिख समुदाय के लोग त्योहार के रूप में काफी धूमधाम से मनाते हैं। बता दें लोहड़ी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों के बड़े त्योहारों में से एक है और उत्तराखंड में भी इसे बड़े धूम धाम से मनाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा गोविन्द नगर के ग्रंथी ज्ञानी गुरुजंट सिंह ने लोगों के सुख शांति के लिए आयोजन स्थल में अरदास की तथा अग्नि के इर्द-गिर्द परिक्रमा करते हुए अग्नि में गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, गजक, पॉपकॉर्न आदि अर्पित किए।
इसके पश्चात कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति परिवार के लोग तथा स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाढ़ों पर भांगड़ा और गिद्दा किया। इस अवसर पर आधारशिला रक्तदान समूह के संस्थापक रक्तपुरुष दलजीत सिंह, दीपक वेडिंग पॉइंट के स्वामी अजय भाटिया , स्टेशन अधीक्षक कमल नेगी , वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल आदि मौजूद रहे।