देहरादून। हरेला पर्व पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत रायपुर बालाजी मंदिर के समीप डांडी में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से पौधारोपण किया गया जिसमें आंवला, नीबू, अमरूद के पौधे लगाए गए। सर्वप्रथम पौधों की पूजा अर्चना की गई और हरेला पर पौधारोपण के लिए जागरूक कार्यक्रम किया गया। डॉ सोनी ने कहा हमारे पूर्वज अनपढ़ होते हुए बहुत जानकर थे उन्हें आभाष था कि आनेवाला समय पर्यावरण की दृष्टि से बहुत कष्टदायी होगा जिसका दुष्प्रभाव हमारे आनेवाली पीढ़ी को झेलना होगा इसलिए उन्होंने पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए उन्हें हरेला त्यौहार से जोड़ा ताकि पेड़ पौधों का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में किरन सोनी, ऊषा राणा, समीक्षा राणा, शिवानी राणा, गिरीशा राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, सुधीर राणा, सुधीर कुमार थापा, आदि उपस्थित रहे।
UTTARAKHAND NEWS अल्मोड़ा, नैनीताल देखा डीएम बसंल का कार्य, जनमानस के कार्यों में रहते हैं तत्परः धन सिंह रावत
UTTARAKHAND NEWS शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।…