GT vs KKR Pitch Report: कैसा होगा अहमदाबाद की पिच का हाल? बैटर्स की होगी चांदी या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए

IPL 2024 में सोमवार को हो रहे 63वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस(GT vs KKR) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। KKR पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। तो वहीं गुजरात टाइटंस को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आज का ये मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में चलिए जानते है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच का हाल कैसा रहेल्गा ?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और कोलकाता आपस में भिड़ेंगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) को देखा जाएं तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। पिछले मैच में यहां दर्शकों को दो शतकीय पारी देखने को मिली थी।

अब तक इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टोटल 32 मैच खेले गए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 बार जीत हासिल की है। तो वहीं पहले बोलिंग करने वाली टीम ने 18 बार बाजी मारी है। पहली पारी का एवरेज स्कोर इस ग्राउंड में करीब 171 से 180 रनों के बीच है।

GT vs KKR Head-to-Head Record
दोनों ही टीमों गुजरात और कोलकाता के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों ही टीम टोटल तीन बार आमने-सामने आई है। जिसमें दो मैच गुजरात ने अपने नाम किए है। तो वहीं कोलकाता ने एक जीत दर्ज की है।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *