पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत का पांच दिवसीय कौशल विकास ग्रीष्मकालीन शिविर हुआ सम्पन्न

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विकास खण्ड एकेश्वर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय कौशल विकास ग्रीष्मकालीन शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ समापन्न हुआ। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व और कौशल विकास के उद्देश्य से कौशल विकास ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ शारदा का मार्ल्यापण कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने दीपमंत्र, शारदा स्तुति तथा गढ़वंदना पर प्रस्तुति दी।

शिविर के प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं ने स्थानीय उत्पादों तथा मोटे अनाजों से गढ़वाली पकवान जैसे मंडुवे की रोटी, मंडुवे का हलवा, झंगोरे की खीर, चौलाई तथा तिल के लड्डू, राजमा की दाल, उड़द के दाल की पकौड़ी तथा गहत के भरवाँ परांठे बनाकर अपनी भोजन बनाने की कला का प्रदर्शन किया। शिविर के दूसरे दिन ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के लिए घातक बनते जा रहे पॉलीथीन को प्लास्टिक की बोतलों के अन्दर भरकर उन्हें इको -बिक्र बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा साथ ही इन रंग-बिरंगी इको बिक्र से फुलवारियों के किनारे इको-दीवार बनाकर उनका सौन्दर्यीकरण किया गया।
शिविर के तीसरे दिन विज्ञान व गणित की शिक्षण-अधिगम सामग्री (टी0एल0एम0) बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की मासिक दीवार पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के मई अंक के विशेषांक ‘देवभूमि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा’ के लिए अपने आलेख व पोस्टर तैयार किये।
शिविर के चतुर्थ दिवस पर आचार्य प्रकाश चन्द्र कैंथोला ने छात्र-छात्राओं को हारमोनियम पर संगीत के सरगम की जानकारी के साथ संस्कृत भाषा में प्रार्थना, समूह गान तथा प्रतिज्ञा का अभ्यास करवाया।
शिविर के पंचम दिवस पर प्रार्थना सत्र में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और योगासनों की जानकारी दी गई। समापन सत्र में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड राज्य गीत, गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ के लिखे गीत ‘उत्तराखण्ड मेरी मातृभूमि, मातृभूमि यो मेरी पितृभूमि’ की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी।  विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी दी कि ग्रीष्म कालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए तथा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें बाल मैत्री पूर्ण माहौल में कौशलात्मक गतिविधियों को सीखाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पेन भेंट करके सम्मानित किया।
कौशल विकास ग्रीष्मकालीन शिविर में अभिषेक, आयुष, पीयूष, सुजल राणा, कपिल चंद, अमन नेगी, रौनक, दुर्गेश, करन कुमार, दीपक, अभिजीत, वंश,  अर्चना, रोनिका, दीया, साक्षी, मीनाक्षी, तनु, अनुष्का, प्रियंका, गौरी नेगी, रितिका, वैष्णवी, भावना, यशवी, यशिका, किरन, शिवानी, कनिष्का कैंथोला, स्वाति, सहित 42 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश सिंह बिष्ट, संजय कुमार, कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र सिंह रावत, मनवर चौहान, यशपाल रमोला, नरेन्द्र राणा, जयेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, सतेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    UTTARAKHAND NEWS अल्मोड़ा, नैनीताल देखा डीएम बसंल का कार्य, जनमानस के कार्यों में रहते हैं तत्परः धन सिंह रावत

    UTTARAKHAND NEWS शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिह रावत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।…

    UTTARAKHAND NEWS अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी का गम्भीरता से ध्यान दिया जाय

    UTTARAKHAND NEWS आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने आदेशित किया है कि दीपावली के पर्व पर प्रायः यह देखा गया है कि आतिशबाजी के दौरान तीव्र ध्वनि से गली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *