संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट की वयोवृद्धा संस्थापक सदस्य झड़ी देवी रावत पत्नी स्व. पंचम सिंह रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नन्दपुर में बैठक का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. झड़ी देवी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि स्व.झड़ी देवी रावत समतामूलक समाज की प्रबल समर्थक थी और मानती थी की आदमी की वास्तविक पहचान उसके गुण, कर्म, स्वभाव से होती है। उन्होंने ट्यूबवेल निर्माण के लिए अपनी भूमि दान दी जिसका फायदा वर्तमान में आम जनता को मिल रहा है। वे लगातार 20 वर्षों तक ग्राम पंचायत नन्दपुर की निर्विरोध पंचायत सदस्य भी रही। वर्ष 2011 में भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वीरांगना सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड -2011 से नवाजा गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बीर सिंह ने कहा की स्व. झड़ी देवी क्षेत्रवासियों की मार्गदर्शक थीं । बैठक के दौरान महेन्द्र सिंह रावत, संतोष बिन्जोला, राजेंद्र सिंह रावत,लक्ष्मी बिष्ट, आशीष रावत ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मनोज,विमला रावत ,वरुण,दीपक, भूमी रावत, संगीता , बचन सिंह गुसाईं , नन्दा रावत आदि मौजूद रहे ।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…