मिलावटी शराब को लेकर हरिद्वार में आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड

पथरी क्षेत्र के शाहपुर में देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई हुई है। मिलावटखोरी का भंडाफोड़ होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है। फिलहाल ठेका भी सील कर दिया गया है।

दुकान के अनुज्ञापी मिलावटखोरी के मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पथरी क्षेत्र के शाहपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर सोमवार को देहरादून जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बेचे मिली। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पूरे मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है।

दुकान की अनुज्ञापी अवैध धंधे में लिप्त जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग से रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें कि आबकारी विभाग की एक टीम ने हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक छापेमारी की। जिसके बाद देसी शराब के ठेके पर मिलावट का भंडाफोड़ हुआ। वहीं हरिद्वार आबकारी विभाग को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। कार्रवाई के दौरान टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी। वहीं निकाली गई शराब के स्थान पर पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक सील किया जाता था।

  • Related Posts

    नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    नए साल के पहले दिन, बुधवार को ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) स्थित भगवान नृसिंह मंदिर और शंकाराचार्य गद्दी स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस साल शीतकालीन यात्रा प्रारंभ होने…

    ला नीना के चलते हिमालय में होगी खूब बर्फबारी व बारिश

    उत्तराखंड में रविवार से अधिकतर इलाकों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। मैदानी इलाकों में शीतलहर तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *