संदीप बिष्ट
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देशानुसार दयानन्द इंटर कॉलेज टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पी.एल.वी अमित कुमार ने छात्र -छात्राओं को पर्यावरण के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा गुड टच एवं बेड टच के विषय में भी जागरूक किया।
साथ ही कहा की किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या होने पर अपने माता पिता एवं अध्यापक को तुरंत सूचित करें। इस अवसर पर पी.एल.वी किरन जोशी ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने कि सलाह दी। कार्यक्रमा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनुश्रवा आर्य ने छात्र छात्राओं को शोशल मीडिया पर गलत चीजों के प्रति सचेत रहने कि सलाह दी।