कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एंटी ड्रग कैम्पेनिग को आगे बढ़ाते हुए ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। सिविल न्यायालय कोटद्वार में आयोजित बैठक का संचालन करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव तहसील विधिक सेवा समिति कोटद्वार इशांक राजपूत ने ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अजय चौधरी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय विवेक द्विवेदी,अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति रीना नेगी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्विवेदी, सिविल जज (कनिष्ठ खंड)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सोनिया का स्वागत करते हुए एंटी ड्रग कैम्पेनिग पर प्रकाश डाला। साथ ही पी.एल.वी , नगर निगम कोटद्वार , पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कोटद्वार, कालागढ़ तथा यमकेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में एंटी ड्रग कैम्पेनिग के तहत किये जा रहे जन जागरूकता के विषय में अवगत कराया। न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ने उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा भेजी गई वीडियो क्लिप्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ साझा किया।
वही जिला जज ने ड्रग्स कारोबार को देश के लिए घातक बताते हुए कहा की ड्रग्स कारोबार देश के कोने कोने में फैला चुका है। जो एक गहन चिंता का विषय है। कहा की ड्रग्स इस कारोबार रोकने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा और अपने परिवार तथा घरों के अगल बगल के बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा। कहा की बच्चा या युवक जब इसकी चपेट में आता है तो वह आनंद के लिए या तनाव कम करने के लिए ड्रग्स का नियमित सेवन करते करते इसका आदि हो जाता और अपने शरीर को पूर्णतः नष्ट कर देता है। इसलिए हमे अपने देश के भविष्य को बर्बादी से बचाने एवं नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए साथ मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी.एल.वी दीपक रावत, संदीप बिष्ट, राखी पाल , बार संघ अध्यक्ष अजय कुमार पंत, प्रवेश रावत, सलीम अहमद, नरेंद्र सिंह रावत, अविरल पंत , सागर बिष्ट, योजना शर्मा, नीतू नेगी, अरविंद वर्मा, रविन्द्र जजेड़ी, कुंवर सिंह आर्य सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।