कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हुआ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जय देवभूमि फाउंडेशन कोटद्वार द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के आलावा अन्य लोगो ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुल 9 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ कर्नल पटवाल एवं समाजसेवी राजगौरव नौटियाल ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। क्रॉस कंट्री रेस मोटाढाग इंटर कॉलेज से शुरू होकर बी.एल रोड , कृषि मंडी समिति पुल से होते हुए वापस मोटाढाग इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बालिका वर्ग में जनता इंटर कॉलेज मोटाढांग की छात्रा रीता ने प्रथम स्थान , टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा ने द्वितीय स्थान तथा केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की छात्रा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ बालक वर्ग में विद्यालय स्तर पर जनता इंटर कॉलेज मोटाढाग के छात्र अनुज नेगी ने प्रथम स्थान ,जेपीएस गंगा सिंह रावत इंटर कॉलेज लालढांग के छात्र विनीत कदारिया ने द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र दीपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग में महिला वर्ग में ललिता रावत एवं पुरुष वर्ग में प्रभु महातो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार, यूथ फाउंडेशन कोटद्वार,आधारशिला फाउंडेशन, मुकेश बिष्ट एकेडमी एवं हिंदू युवा वाहिनी कोटद्वार ने क्रॉस कंट्री दौड़ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *