संदीप बिष्ट
कोटद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 10 मार्च को कोटद्वार आगमन को लेकर भाजपा संगठन द्वारा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत,लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला सह प्रभारी हेमंत ,विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत,राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल,विधानसभा कोटद्वार प्रभारी मनोज जखमोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रत्येक मंडल अध्यक्षों ,सभी मोर्चों के पदाधिकारी से लेकर बूथ अध्यक्षों तक के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने तथा सभी शक्तिकेद्र अध्यक्षों तथा बूथ अध्यक्षों को लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाने के लिए निर्देशित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी की यूसीसी के समर्थन को लेकर मुस्लिम महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा तथा गढ़वाली लोकगीत , वाद्य यंत्रों द्वारा झंडाचौक में प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जानकारी दी की महाराजा वैडिंग प्वाइंट से लेकर आयोजन स्थल तक फूल वर्षा की व्यवस्था की जाएगी है जिसमे लगभग 12 स्थानों पर व्यापारी वर्ग,पूर्व सैनिक संगठन,अल्पसंख्यक वर्ग एवं आमजन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी मुलायम सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शांतनु रावत,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत,जिला डाटा प्रभारी गजेंद्र सिंह रावत,महिला मोर्चा से अनीता गौड,अनीता आर्य, नीरूबाला खंतवाल,लक्ष्मी रावत,मानेस्वरी बिष्ट,विजय लखेड़ा,दर्शन सिंह बिष्ट,सुदेश गौडियाल,मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, मनोज पांथरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।