कल्जीखाल विकास खण्ड के सुतारगॉव में मॉ बाल कुॅवारी मन्दिर के जीर्णोधार के पश्चात मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रमुख राणा दम्पत्ति ने पूजा अर्चना कर सबके सुख समृद्वि की मनोकामना हेतु पूजा अर्चना की। सुतारगॉव पहुॅचने पर ग्रामीणो ने ढोल दामाऊ के साथ फूल मालाओं से राणा दम्पत्ति का स्वागत किया, सभी ग्रामवासी एवं स्थानीय नागरिक, श्रद्वालु नाचते गाते हुये मॉ बाल कुॅवारी मन्दिर तक पहुॅचे। मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि हमें अपने देवी देवताओं का पूजन आवश्यक रूप से करना चाहिये। इससे परिवार एवं गॉव में सुख शान्ति रहती है।
हम नई पीढी अपनी संस्कृति का भूलते जा रहे है हमे नई पीढी का जागरूक करना पडेगा, जिससे आने वाले समय में हम अपनी संस्कृति को बचाये रखने में कामयाब होेगे। हमारे उत्तरखण्ड में सनातन काल से ही देवी देवताओं का बास है इसीलिए हर जगह मन्दिर बने है उन्होने सभी श्रद्वालुओ का धन्यवाद किया, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं प्रधान ग्राम पंचायत सुतारगॉव ग्राम वासियों एवं सभी श्रद्वालुअेां धन्यवाद करती हॅू कि आपने इस देवी पूजन अनुष्ठान में आने के लिए हमें आमंत्रित किया है हमें अपने देवी देवताओं का नित्य स्मरण करना चाहिये। मॉ बाल कुॅवारी देवी सभी भक्तों पर अपनी छत्र छाया रखे। प्रधान भारती नेगी ने प्रमुख दम्पत्ति को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर हार्दिक धन्यवाद किया, और कहा कि मन्दिर जीर्णोधार में प्रमुख दम्पत्ति ने बडी सहयोग धनराशि देकर मन्दिर निर्माण में हमारा सहयोग किया है। इस अवसर पर कोमल सिह पूर्व प्रधान, मदन मोहन रावत, राजेन्द्र रावत, भीम रावत, मुकेश रावत, मनोज रावत, प्रताप कुकरेती, प्रेम प्रकाश कुकरेती, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान थापला राजेश कुमार, प्रधान बडकोट नवीन सिह, समाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, सुनील नेगी, अशोक रावत, अर्जुन सिह गुसांई एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।