छह व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध, आदेश जारी

DEHRDAUN DM

देहरादून शहर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि दून शहर के छह प्रमुख चौराहों पर कोई भी धरना प्रदर्शन, जुलूस या रैलिया नहीं निकाल पायेगा. डीएम ने ये फैसला पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद लिया है.

छह व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध

अब शहर के प्रमुख चौराहों घंटाघर, गांधी पार्क, एस्लेहॉल चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, बुद्धाचौक पर धरना प्रदर्शन, जुलूस और रैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. डीएम ने ये फैसला एसएसपी अजय सिंह के साथ हुई मंत्रणा और पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया है.

डीएम ने किए आदेश जारी

बता दें डीएम सविन बंसल ने बीते दिनों पहले एसएसपी के साथ मिलकर शहर का दौरान कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था. डीएम के अनुसार इस आदेश के बाद शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी. यह आदेश शहर की व्यस्ततम सड़कों पर बढ़ते जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है

  • Related Posts

    नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    नए साल के पहले दिन, बुधवार को ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) स्थित भगवान नृसिंह मंदिर और शंकाराचार्य गद्दी स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस साल शीतकालीन यात्रा प्रारंभ होने…

    ला नीना के चलते हिमालय में होगी खूब बर्फबारी व बारिश

    उत्तराखंड में रविवार से अधिकतर इलाकों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। मैदानी इलाकों में शीतलहर तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *