वार्ड नंबर 01 शारदा घाट टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं एवं पुरुषो को….
पी एल वी. अमित कुमार ने शारदा तट के किनारे ही स्नान करने कि सलाह दी साथ ही लोगो को छेत्र में गन्दगी ना करने कि सलाह दी स्थानीय लोगो को समाज कल्याण,श्रम विभाग एवं अन्य विभागों से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी
.पी एल वी. राधिका अधिकारी ने लोगो को लोक अदालत से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया
साथ ही लोगो को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं कि जानकारी दी साथ लोगो को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया
शारदा घाट पर तैनात समस्त पुलिस स्टाफ ने भी प्रोग्राम के कार्य हेतु सहयोग किया गया
प्रेषक
अमित कुमार
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)
राधिका अधिकारी
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)
दिनांक 07.06.2023
दिन.बुधवार