रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया
चमोली। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के मासो, कफलखेत, दादड व देवखाल के ग्रामीणों का कहना है कि वे बीते 25 सालों से क्षेत्र में मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। जिस पर वर्ष 2021 में 1.5 किमी का सड़क कटिंग कार्य भी आरम्भ भी हुआ। लेकिन माह अगस्त 2021 में कटिंग कार्य रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा मौखिक व लिखिक रूप से विभाग को जानकारी दी गई। लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार केवल आश्वासन ही दिया गया। जिस कारण समस्त क्षेत्रवासियों में नाराजगी की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीण नंदन लाल, दीपू लाल, जगदीश, रमेश, विपिन व राम लाल ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन देकर कहा है कि यदि उनके गांव को मोटर मार्ग से नहीं जोड़ा जाता है तो क्षेत्र के ग्रामीण 2024 में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही ज्ञापन में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।