ऋतु खण्डूडी भूषण ने विद्युत विभाग द्वारा पोल ना हटाने पर की अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत ऊर्जा निगम से सड़क किनारे बाधा बन रहे विद्युत पोलों को समय से शिफ्ट न किये जाने को लेकर विद्युत विभाग कोटद्वार से अपनी गहरी नाराज व्यक्त करते हुए तुरंत हटाने के आदेश दिये।
स्थानीय जनता को रही मुश्किल का ध्यान रखते हुए ऋतु खण्डूडी ने पूर्व में भी विद्युत विभाग को इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, जिस पर अब तक कारवाही नहीं हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्युत विभाग कोटद्वार को फटकार लगाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कौड़िया, झंडाचौक और बुद्धा पार्क के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी विद्युत पोल को हटाया जाये।
बता दें की कि इस वजह से कोटद्वार नगर में भीषण जाम की समस्या बनी रहती है जो यातायात को बाधित भी करती है। जाम होने की स्थिति में आम जनता के साथ साथ पुलिस प्रशासन पर भी अतिरिक्त दबाव बना रहता है।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *