कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम ने गौशाला में हवन पूजन कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष भारवर्ष में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता। जहाँ देश के कई हिस्सों में श्रीकृष्णा के माखन चोर वाली बाल लीला के प्रतिक स्वरूप को दर्शाते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। वहीं सामाजिक सरोकारों के लिए अग्रीण होकर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम ने नगर निगम कोटद्वार की पशु गौशाला में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। पण्डित कमल कुलाश्री ने मंत्रो उच्चारण के साथ विधिवत पूजा और हवन किया।


“संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।”
के भाव से पशु गौशाला में किये गए हवन पूजन से कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम ने समाज को एक सन्देश देने का प्रयास भी किया की जिस प्रकार श्रीकृष्ण हमेशा से गौ सेवक और पशु प्रेमी रहे है और उन्होंने उसी प्रेम के कारण यमुना में छलांग लगाकर कालिया नाग के विष से गांव के सभी पशुओं की रक्षा की। उसी प्रकार ईश्वर के बनाये हुए सभी प्राणियों और बेजुबानो के साथ छोटी-छोटी खुशियाँ बाँटने से पुण्य तो प्राप्त होता ही है और साथ में ईश्वर की सेवा का अवसर भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के जन संपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में सिरकत कर सभी क्षेत्र वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये दी। वहीं पशु प्रेमी सत्यप्रकाश ढौंडियाल ने सभी पशु प्रेमियों तथा कोटद्वार क्षेत्रवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा की दुधारू पशुओं को दूध से छूटने के बाद खुला न छोड़े, एनिमल रेस्क्यू और उनके ईलाज में जितना भी संभव हो सहयोग करें। आपका सहयोग आर्थिक, शारीरक और मानसिक किसी भी प्रकार से हो सकता है। आवारा पशुओं की रक्षा कैसे हो इसके प्रति सभी को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल, पशु प्रेमी सत्यप्रकाश ढौंडियाल , विक्रांत भंडारी, लक्की कोटनाला, नीरज ढौंडियाल, सिद्धार्थ रावत, शकुंतला रावत, रूचि नेगी,शालू रावत, सुमित्रा देवी, पायल, भावना रावत, मुस्कान आदि शामिल रहे।

  • Related Posts

    Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर त्रिवेणी के तट पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। बताया जा…

    महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा आसमान, 44 घाटों पर स्नान

    भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सोमवार को शुरू हुआ है। जिसने आज 144 वर्षों में एक बार देखी गई आध्यात्मिक भव्यता की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *