उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री गीता भवन मंदिर में सुबह से ही लगा रहा भक्तो का ताँता

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारत देश में मनाये जाने वाले पर्वों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विशेष महत्व रखता है। सम्पूर्ण भारत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को भिन्न भिन्न आकृतियों से सजाया जाता है और इसी अदभुत श्रृंगार और सज्जा के दर्शन के लिए भक्तजनों की सुबह से ही मंदिरों मर भीड़ दिखाई पड़ती है। नगर निगम कोटद्वार के गोविन्द नगर स्थित श्री गीता भवन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को जग मागती रोशनियों और ताजे फूलों से सजाया गया। अंबाला के कलाकार नरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने मंदिर के भीतर भगवान राधा-कृष्ण के अदभुत श्रृंगार से लेकर पूरी झाँकियों को सजाया। राधा-कृष्ण श्रृंगार दर्शन के लिए सुबह से मंदिर में भक्तजनों का ताँता लगा रहा। मंदिर के भीतर श्रीकृष्ण और राधा के विग्रह को साबूत अनाज से सजाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान , बालक ध्रुव की तपस्या , शिव दर्शन ,गीता उपदेश की झांकियां और भगवान शिव प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया।


सुबह से लेकर रातभर राधा कृष्ण के श्रृंगार से लेकर धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु का ताँता लगा रहा।
मंदिर समिति की और से भक्तों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था जिसमे भक्तों ने अपनी अपनी सेल्फी खींची और भजन संध्या में सम्मिलित होकर पुणे का लाभ उठाया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंतवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ,पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत से लेकर आमजन भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा की मटकी सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश सिंघल, अजय गुप्ता, राजू छाबड़ा, सुमित गोयल, दिनेश अग्रवाल, हरीश नारायण, महेंद्र अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, रिंकू गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रमुख पुजारी पंडित राम प्रकाश शर्मा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *