शहीद सैनिकों की वीरांगनाओ ने जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान को बांधा रक्षासूत्र

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० आशीष चौहान शहीद सैनिकों की वीरांगनाओ के साथ रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए पौड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत भीताई गांव पहुंचे। भीताई गांव मल्ली के पंचायत भवन में जिला सैनिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र की सात वीरांगनाओ ने जिलाधिकारी को रक्षासूत्र बांधकर उनके लिए स्वास्थ्य जीवन की कामना की वही जिलाधिकारी ने वीरांगना दीदीयों को शगुन स्वरूप उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में वीरांगना दीदीयों ने शहीदों के सम्मान को लेकर कहा कि देश की सरहदों की सुरक्षा में अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले गढ़वाल क्षेत्र वीर शहीदों के सम्मान में विशाल व भव्य स्मारक की संरचना का निर्माण समय की माँग है। उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा में गढ़वाल का योगदान व शहादत के किस्सों से इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं। कहा कि ऐसा स्मारक ही एक भाई की तरफ से वीरांगनाओं को शगुन व आशीर्वाद होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखण्ड का योगदान ऐतिहासिक है। विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में युवाओं का देशसेवा में बढ़चढ़कर योगदान करना देशप्रेम का उत्तम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के दौरान शहीद होने वाले गढ़वाल क्षेत्र के वीर पुरुषों के सम्मान में विशाल एवं भव्य स्मारक की तर्ज पर एक विशाल व भव्य शहीद स्मारक को प्रस्तावित करना सम्मान व सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में भव्य संरचना के निर्माण हेतु इससे जुड़े सभी पहलुओं पर विचारोपरांत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों की वीरांगनाओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक भाई का अपने बहनों की सुरक्षा को लेकर संवेदशील होना सहज बात है कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है, किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन रावत, ग्राम प्रधान भीताई मल्ली ऊषा देवी, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप रावत, मनोज पटवाल, शाहिद सैनिकों की वीरांगनाओ में पार्वती देवी, सुशीला देवी, कान्ती देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, शीरा देवी, भगना देवी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर त्रिवेणी के तट पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। बताया जा…

    महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा आसमान, 44 घाटों पर स्नान

    भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सोमवार को शुरू हुआ है। जिसने आज 144 वर्षों में एक बार देखी गई आध्यात्मिक भव्यता की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *