◆ अवैध कालोनी काटने वालों के पैरों तले खिसकी जमीन
(पहाड़ की वाणी)
किच्छा। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्राधिकरण का पीला पंजा अब अवैध कालोनियों पर बरसकर ध्वस्तीकरण कार्यवाही में लगा है। अचानक हुई ध्वस्तीकरण कार्यवाही से क्षेत्र में खलबली मच गयी है।
किच्छा क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से अवैध कालौनाईजर्स के पैरों तले जमीन खिसकने लगी है। प्रशासन का पीला पंजा अवैध रूप से बसी कालोनियों पर तबाड़तोड़ कार्यवाही करने से नहीं चूक रहा है। किच्छा क्षेत्र के आजादनगर में अचानक हुई ध्वस्तीकरण कार्यवाही से क्षेत्र में खलबली मच गयी है।
वहीं, ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने काॅलोनाइजरों से विधिवत मानचित्र व तलपट मानचित्र स्वीकृत होने पर ही निर्माण की प्रक्रिया करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किच्छा के आजाद नगर क्षेत्र में अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान चलाकर अवैध रूप से काटी जा रही काॅलोनियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालौनाइजर्स जिला विकास प्राधिकरण से कालोनियों का मानचित्र विधिवत रूप से पास करवायें ताकि भोली भाली गरीब जनता के साथ धोखाधड़ी न हो पाए