*SSP NAINITAL के कड़े ऐक्शन में अपराधी सलाखों के पीछे*
दि0 12/05/2024 को *वादी मुकेश कुमार सक्सेना* पिता का नाम मुन्ना लाल पता आदर्शनगर तल्ली बमौरी हल्द्वानी द्वारा पुलिस को सूचित किया कि *मुरादाबाद से हल्द्वानी बस* में आते समय *कालूशाही मन्दिर के पास बस से उतरते समय किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब काटकर पर्स चोरी* कर लिया है इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 206/204 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही *पॉकेट मारी की घटना के खुलासे हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा गम्भीरता से संज्ञान* लेते हुए श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में *चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन* किया गया।
*पॉकेटमारी की घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास CCTV कैमरों का अवलोकन* करते हुए व पतारसी–सुरागरसी की गयी एवं *संदिग्ध हुलियों की तलाश* में मामूर पुलिस टीम द्वारा *दि0 12/05/2024 को चार अन्तर्राज्यीय पॉकेटमार को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार* किया गया है एवं अभियुक्तगणों के *कब्जे से वादी का चोरी किया गया पर्स , 8000/- रू0 व पर्स में रखे वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद* किया गया है।
*अभियुक्तगणों की कार्यशैली-*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उनके द्वारा *पूर्व में मेरठ मुज्जफरनगर के आस- पास बसों में व भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम* दिया जाता था, इसके बाद उत्तराखण्ड का रूख किया गया *अभियुक्तगण घटना से पूर्व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में रूकते* हैं तथा *वहाँ से पहाड को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग- अलग सीटों पर बैठ जाते* हैं इसके बाद *बस में किसी य़ात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते* हैं इस दौरान *गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार* कर लेता है और उ*सके बाद जेब कतरी से मिले रूपयों का आपस में बंटवारा* कर लेते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
*1- अरशद* पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र0
*2- फैजल अहमद* पुत्र मुन्ना निवासी साउथ खालापार निकट मदीना मस्जिद दरोगा कोठी थाना खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0
*3-अरशद* पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ उ0प्र
*4- शकील* पुत्र रहीस अहमद निवासी मुमताज नगर गुलईस्ता गार्डन गली नं05 थाना लीसाड़ी गेट जिला मेरठ उ0प्र0
*बरामदगी –*
1- अरशद पुत्र जमील अहमद के कब्जे से मुकदमा वादी का पर्स, 4000/- रू0 व आधार कार्ड आदि
2- फैजल अहमद पुत्र मुन्ना के कब्जे से 1500/- रू0
3- अरशद पुत्र बाबू के कब्जे से 1500/- रू0
4- शकील पुत्र रहीस अहमद के कब्जे से 1000/- रू0
*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
2-उ0नि0 विजय पाल चौकी भोटिया पडाव विवेचक
3- कानि0 भूपाल सिंह चौकी मंगल पडाव
4-कानि0 संतोष बिष्ट चौकी मंगल पडाव