स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एनसीसी कार्यालय पौड़ी में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं व नशीली दवाओं के उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को कहा कि एनसीसी यूनिफॉर्म पहनने से समाज में अलग पहचान मिलती है। जिससे उनकी समाज में जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को किशोरावस्था में नशे से होने वाली दुष्प्रभाव और इससे बचाव के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने एनडीपीएस एक्ट 1985 के संबंध में जानकारी भी दी। इस दौरान नशे के खिलाफ इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए मौजूद सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा अपनी सहमति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी एनसीसी कैडेट को नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. डी. बर्मन, एस.आई. संजीव ममगाईं, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन ऑफिसर मनमोहन देवली सहित एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।