रा०इ०का०धोबीघाट के शिक्षक राम सिंह सिंगरौर को सेवानिवृत्त पर दी भावभीनी विदाई

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विकासखण्ड दुगड्डा के रा०इ०का०धोबीघाट में लगातार 26 वर्षों से की एक ही विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षक राम सिंह सिंगरौर के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों , अन्य कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती ने शिक्षक राम सिंह सिंगरौर, उनकी पत्नी सुमन सिंह व बेटे संजय सिंहका बैच अलंकरण कर फूल माला पहनाकर कर किया। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ की पूर्व अध्यक्षा रीना देवी, ब्लॉक प्रमुख अजय पाल व अन्य ग्रामीणों द्वारा उन्हे पुष्पगुच्छ एवं तोहफे भेंट किये गए। कार्यक्रम में विदाई मानपत्र का वाचन विनीता सेमवाल,प्रवक्ता हिन्दी ने किया जिसमे उन्होंने शिक्षक सिंगरौर को मेहनती, कार्य के प्रति समर्पित तथा कर्मठ बताया। रवीन्द्र चमोली प्रवक्ता ने सिंगरौर को दी गई सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीँ शिक्षक सिंगरौर के बेटे संजय सिंह ने पिता के सेवानिवृत्त विदाई समारोह कार्यक्रम में भाग लेना सौभाग्यपूर्ण बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा की 26 वर्षों से एक ही विद्यालय में लगातार सेवा देना कोई आसान कार्य नहीं है। इसलिए इसे एक उपलब्धि भी मानते है की ऐसे शिक्षक की सेवानिवृत्ति उनके कार्यकाल में हो रही है। साथ ही सिंगरौर एवं उनके परिवार को भूरा-भूरा आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिगम्बर सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान गोपाल बेदी, नागेन्द्र दत्त बडोला, डा०सौरभ मिश्र, सरोजनी नेगी, पूजा बिष्ट, सन्तोष कुमार बेबनी, नरोत्तम सिंह, जयदीप सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *