संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ ने प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शर्मा के निर्देशन में छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। नशे की आदत एवं उसके प्रभाव से पूर्व-सुचेतन पर आधारित फिल्म को दिखने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे दुष्प्रभाव के प्रति सचेत करना एवं स्वस्थ,समृद्ध एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना था।
इसी दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर आधारित एक फीडबैक फॉर्म बच्चों के वेब लिंक पर शेयर किया गया और नशे के दुष्प्रभाव की प्रतिक्रिया को जाना गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस.पी.शर्मा ने छात्र छात्राओं को अपनी उर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया तथा युवाओं को उत्तराखंड की भूमि को देवभूमि से अलंकृत होने के साथ-साथ नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए भी प्रेरित किया। वहीँ एंट्री ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ रजनीवाला असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ने छात्रों को नशे का सेवन ना करने की सलाह देते हुए अपने जीवन को लक्ष्य केंद्रित बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर गणेश चंद, डॉक्टर अनिल शाह, डॉ मुकेश शाह, डॉ सुनीता चौहान, डॉक्टर जी.पी पवार, डॉक्टर सरिता, डॉ सौरभ सिंह तथा कर्मचारीगण ने सहयोग प्रदान किया।
जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग
जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल