38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों में जुटे 500 से अधिक वॉलंटियर्स को दी गई ट्रेनिंग

38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को अपने रजत जयंती वर्ष में मिला है। ये खेल 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में देशभर से हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 30,000 आवेदकों में से चुने गए 500 से अधिक वॉलंटियर्स ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया।

ये वॉलंटियर्स उत्तराखंड के प्रमुख कॉलेजों से चुने गए हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। इन वॉलंटियर्स को गेम्स के दौरान विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 38वें राष्ट्रीय खेल के सी.ई.ओ, अमित कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर वॉलंटियर्स को प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा, उत्तराखंड राज्य को 38वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

हमें एक उत्तराखंडी के रूप में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए और बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करना चाहिए। इस पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि “राष्ट्रीय खेल के लिए वॉलंटियर्स प्रोग्राम के तहत वॉलंटियर्स की फिजिकल ट्रेनिंग आज से प्रारंभ हो गई है। मैं राष्ट्रीय खेल में अहम भूमिका निभाने जा रहे सभी वॉलंटियर्स को अपनी अग्रिम शुभकामनाएँ देती हूँ और उम्मीद करती हूँ हमारे वॉलिंटियर्स साथी खेलों के महासमर को ऐतिहासिक और सफल बनाने में हमारे सहभागी बनकर देश में भी संदेश देने का काम करेंगे और निश्चित ही स्वयं भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनकर नए अनुभवों प्राप्त करेंगे।”

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वॉलंटियर्स को आयोजन की हर जरूरत को समझने और अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने में सक्षम बनाने के लिए आयोजित किया गया था। वॉलंटियर्स की यह टीम 38वें राष्ट्रीय खेल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *