बिजली से होने वाली दुर्घटना से ऐसे बचें : विद्युत विभाग

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर जहाँ जिला प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं तो वहीँ विद्युत विभाग ने बिजली जनित हादसे से बचने के लिए जनहित में एडवाइजरी जारी की है। विद्युत विभाग ने आम जनमानस से अपील की है की भारी वर्षा के दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए बिंदुवार सावधानियां बरतें जो निम्न है : बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे ,जली के खंभों को छुने से बचे,बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे,यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम ना करे, नए भवनों को बिजली की लाइनों से उचित दूरी पर बनाए, खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खम्भा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे, बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेई,संबंधित सब स्टेशन को सूचित करें ,यदि वर्षा के दौरान खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से जाने से बचें तथा दूसरों को भी सावधान करें ,यदि बिजली का तार किसी पेड़ के नजदीक से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में पेड़ पर चढ़ने से बचे,ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से बड़ा हादसा हो सकता है , किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे,यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची लटक रही हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन को सूचित करें ताकि समय पर सुधार कर बड़े हादसे से बचा जा सके ,बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल से अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है,घर के अंदर अच्छी क्वालिटी के उपकरण ही उपयोग करें ,घर में बिजली फिटिंग करते समय अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे ,घर में स्विच,एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही प्रयोग करें ,बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे ,यदि कोई व्यक्ति बिजली के चपेट मे आ गया हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए स्वयं सूखे स्थान पर जाएं ,सूखे व बिना धातु लगे हुए जूते पहन कर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे, यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे और व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।
बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे,ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा है। विद्युत विभाग ने बिजली हादसे से स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के मद्देनजर आम जनमानस से यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी के साथ साझा करने का आग्रह किया।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *