जिलाधिकारी ने किया सतपुली-दुधारखाल व ढोर-नगधार- बयाली मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

  • मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन हर स्थिति पर बनाए हुए हैं पैनी नजर।
  • प्रभावित बुनियादी सुविधाओं को रिस्टोर करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान गत दिवस हुई भारी बारीश के कारण अत्यधिक प्रभावित सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग व ढोर-नगधार-बयाली मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करने लोनिवि के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बात दें दुधारखाल मोटर मार्ग हल्के वाहनों हेतु लोनिवि के रातभर के प्रयास के बाद सुचारू किया गया है जबकि ढोर-नगधार-बयाली मोटर मार्ग को 12 घंटे के भीतर अस्थायी रूप से हल्के वाहनों की सुचारू आवाजाही तथा ढोर-नगधार-बयाली मोटर के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के दूरस्थ गांव देवस्थल की कुशलक्षेम जानने के लिए तहसील स्तर पर आपदा की एक टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना करने के लिए उप-जिलाधिकारी सतपुली को जिलाधिकारी गढ़वाल ने निर्देशित किया।
साथ ही जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को  दुगनी गति से सड़कों को खोलने की कार्यवाही करने और अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल को जनपद क्षेत्र अंतर्गत आपदा से प्रभावित सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। तो वहीँ पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कार्य में सुस्ती के लिए कड़ी फटकार लगाई।


इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-121 के निर्माण कार्यो से क्षतिग्रस्त पाताल-मांडाखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए एन.एच के अधिकारियों को फटकार लगाई, कहा की क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण सुनिश्चित करें। साथ ही कहा की मौसम द्वारा जारी रेड अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन आला विभाग विभागों के साथ अलर्ट मोड पर है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएस बिष्ट, डीएस कुटियाल, तहसीलदार सुधा डोभाल आदि उपस्थित रहे ।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *