10 सितम्बर को सिद्धबली वेंकट हॉल में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार मानपुर स्थित सिद्धबली वेंकट हॉल निकट सी.एस.डी कैंटीन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 10 सितम्बर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सिद्धबली वेंकट हॉल (पुराना दीप टॉकीज) में आयोजित किया जायेगा।
रक्तदान महादान,जीवन दान के भाव से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रताप सिंह रावत निवासी मानपुर के परिवारजनों द्वारा किया जा रहा है। जिसमे परिवारजनों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदानियों से आह्वान किया कि मानव सेवा का दायित्व निभाते हुए आगे आकर रक्तदान करें। बता दें की प्रताप सिंह रावत के परिवारजनों द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं अस्पतालों में रक्त तथा प्लेटलेट्स की भारी कमी को देखते हुए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बता दें प्रताप सिंह रावत देहरादून जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में एडमिट है और उनको निरंतर रक्त की जरुरत पड़ती है। वहीँ रक्त सेवा के लिए समर्पित रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने कहा की माह जुलाई से नवंबर तक डेंगू अपने चरम पर होता है। डेंगू व्यक्ति को पूर्ण रूप से तोड़ देता है। कई बार तो जानलेवा भी हो जाता है,इसलिए घर एवं दफ़्तर पर रहते हुए सावधानियॉ बरते और अपने आस पास पानी न जमा होने दे। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए युवाओं से आह्वान किया की मानव सेवा का दायित्व निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें और दूसरों को जीवन दान देकर पुण्य के भागीदार बनें।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *