संदीप बिष्ट
कोटद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव एवं 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वर्तमान में विकासखण्ड दुगड्डा राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत शिक्षक डॉ० सौरभ मिश्र ने देशप्रेम की भावना व रक्तदान के प्रति समर्पित सेवाभाव से 21वां स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में किये स्वैच्छिक रक्तदान को देश के नाम समर्पित करते हुए कहा कि भारत मां की रक्षा के लिए कई वीर सैनिक सरहद पर अपना खून बहा देते है तो क्या हम एक यूनिट भी किसी इंसान के प्राणों की रक्षा के लिए नहीं दे सकते। कहा की उन्हें भारत मां के नाम रक्तदान देने का सौभाग्य मिला है जो उनके लिए एक गर्व की बात है।
operation identification: डीआईजी कलानिधि ने तैयार करायी रेंज के 29420 अपराधियों की कुंडली
operation identification मेरठ परिक्षेत्र में अपराधियों की कुंडली तैयार करा ली गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मेरठ रेंज के सभी थानों में आपरेशन पहचान के तहत उनका…