संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में बीते तीन माह पूर्व 8 एवं 13 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं लगातार बादल फटने की घटनाओं से कोटद्वार का अधिकांश क्षेत्र पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था। जिसमें अपने घर खो चुके आपदा पीड़ित आज भी सड़कों के किनारे रहने को मजबूर है। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की गैर लाभकारी,शैक्षिक और मानवतावादी संस्थान “आर्ट ऑफ लिविंग” ने फिर से आगे हाथ बढ़ाये। विभिन्न तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सिखाने वाली “आर्ट ऑफ लिविंग” की शिक्षिका मोनिका बत्रा द्वारा आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री लेने में परेशानी न हो इसलिए उनको उनके ठहरने के स्थान पर टोकन दिए गए। इस अवसर हिन्दू पंचायती धर्मशाला में श्री श्री रविशंकर की”आर्ट ऑफ लिविंग” , वी.एम् सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं इंटर नेशनल एस्सोसिएशन ऑफ़ ह्यूमन वैल्यूज के संयुक्त तत्वाधान में 200 से अधिक आपदा पीड़ितों को रजाई गद्दे , प्रेशर कुकर तथा रसद सामग्री बाँटी गई।
शिक्षिका मोनिका बत्रा ने कहा की संस्था हमेशा तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने का कार्य करती है इसलिए आपदा पीड़ितों की जरुरत के अनुसार सामग्री देने से उनके जीवन में थोड़ी सी खुशी लाने का प्रयास है। कहा की उनकी संस्था आगे भी निरंतर प्रयास करती रहेगी। राहत सामग्री बाँटने में मुकेश बत्रा,अजय भाटिया,संजय चौहान,तमन्ना,लूथरा,प्रदीप शर्मा,अर्चना शर्मा,संजय रावत,आर्यन रावत,किरण वर्मा,नरेंद्र नेगी,मानस सिंह ने सहयोग किया।