कोटद्वार लालपानी स्थित हनुमान मंदिर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

संदीप बिष्ट
कोटद्वार।नगर निगम कोटद्वार के लालपानी स्थित हुनमान मंदिर में
” नंद घर आनंद भयो, जय हो नन्द लाल की.!
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.!! ”
के भावों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोटद्वार नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में सभी मंदिरों में झाँकिया सजाई गई थी। सभी मंदिरों में भक्तो का सैलाब श्रीकृष्ण और राधा के श्रृंगार को देखने के लिए उमड़ा रहा। लालपानी हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झाँकियाँ को मंदिर प्रांगण से श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ कुंभीचौड़ गुलर पुल तक पैदल यात्रा निकली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद सिंह रावत ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूड़ी के जनसंपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य झटरी सुनीता कोटनाला, रेनू कोटियाल, संजीव थपलियाल , गोपाल दत्त जखमोला, प्रकाश डंगवाल, सुनील बहुगुणा तथा सुधा बहुगुणा सहित शिव शक्ति कीर्तन मण्डली एवं भावना कीर्तन मण्डली के समस्त सदस्य शामिल रहे।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *