स्टाल लगाकर पिलाया शरबत:बढ़ती गर्मी को लेकर समाजसेवी ने साथियों के साथ राहगीरों को दिलाई राहत

नजीबाबाद…..जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही नगर के सामाजिक लोग अपना योगदान करते नज़र आ रहे हैं।
शनिवार को समजसेवी दीपक कर्णबाल द्वारा विगत वर्षों की भांति रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरवत पिलाया गया जिसका उदघाटन रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया । उन्होंने शिविर आयोजक द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी मे यह कार्य सराहनीय है ।


समाजसेवी दीपक कर्णबाल ने कहा कि भविष्य में भी उनके द्वारा इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे इस अवसर पर करीब लगभग 10 हजार से ऊपर लोगों को ठंडा शरवत पिलाया गया वहीं आमजन ने समाजसेवी दीपक कर्णबाल द्वारा लगाएं गए शिविर की प्रशंसा की है।
इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कर्णबाल के मैनेजर विकास चौधरी, लोकेंद्र सिंह,सुरेश सैनी, संतराम शर्मा, उर्फ जॉनी, आशीष कुमार, रोहित सैनी, संजीव कुमार , नवीन शर्मा, रोबिन सिंह जितेंद्र कुमार,परविंदर सिंह, रचित कुमार,दीपक कुमार, का सराहनीय योगदान रहा।

  • Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *