पौड़ी के धुमाकोट से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में ट्रक सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों लोग रामनगर निवासी बातये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसा देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में तीन लोग घायल
घायलों की पहचान महेंद्र (40) पुत्र गोपाल निवासी रामनगर, बलवीर सिंह (30) पुत्र कृपाल सिंह निवासी रामनगर और ज्ञान चंद्र (45) पुत्र पवन निवासी रामनगर के रूप में हुई है। तीनो घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।