रक्तदान महादान टीम नजीबाबाद का आज दिनांक 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर नासिर कुरैशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया और रक्तदान किया इस मौके पर नायब तहसीलदार सार्थक चावला जी ने भी रक्तदान किया
वह नजीबाबाद चैरिटेबल ब्लड बैंक के विश्राम कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया इस मौके पर लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया नासिर कुरेशी व उनकी टीम के ग्रुप संचालक हाजी फहीम अख्तर ने रक्त दाताओं को उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट देकर उनको सम्मानित किया इस मौके पर रहमानिया मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिर कुरेशी नेशनल सोल्जर अखबार के संपादक संजय कुमार अग्रवाल चौधरी यूनुस कुरेशी मोनू अशरफ कुरेशी जाहिद अक्की पत्रकार अब्दुल वाहिद कुरेशी जाब्ता गंज चौकी से हेड कांस्टेबल सोमवीर व सोनू चौधरी नरेंद्र आदिल एडवोकेट फैजान एडवोकेट साजिद समसी आदि मौजूद रहे