कोटद्वार यातायात पुलिस ने किया बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा से प्रति जागरूक

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में कोटद्वार यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात के नियमों, नशा एवं साईबर अपराधों के दुष्परिणामों के प्रति कानूनी जानकारी दी गई।


उत्तराखंड मित्र पुलिस टीम से इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह, एस.आई संतोष कुमार एवं एस.आई रामकरण द्वारा संवैधानिक सुधारात्मक कानून के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न नियमों एवं स्वयं के अनुभवों को साझा किया गया। टीम द्वारा बच्चों को माता-पिता व गुरुजनों के संरक्षण में ही अनुशासित दिनचर्या एवं भविष्य निर्माण में ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने पुलिस टीम का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा की वर्तमान समय में बच्चों के सामने सहनशीलता, संस्कारों व भावी जीवन हेतु मार्ग निर्देशन की अति आवश्यकता है और इस प्रकार के आयोजनों से एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।

  • Related Posts

    हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

    हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश…

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *