25 जुलाई को रवाना होगा वृंदावन दर्शन के लिए भक्तो का जत्था

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राधा रानी टूर एंड ट्रेवल के बैनर तले नगर निगम कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर से भक्तों का जत्था वृंदावन दर्शन के लिए 25 जुलाई 2023 को रवाना होगा। राधा रानी टूर एंड ट्रेवल के संयोजक प्रियांशु ने जानकारी दी की 25 जुलाई को वृंदावन दर्शन यात्रा कोटद्वार के नर्मदेश्वर शिव मंदिर से मथुरा , वृंदावन , गोकुल, नंदगांव , बरसाना , प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बांके विहारी मंदिर के दर्शन कर 27 जुलाई को वापस कोटद्वार लौटेगी। जिसके लिए रहने तथा खाने सहित मात्र शुल्क रुपए 3000 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। राधा रानी टूर एंड ट्रेवल के संयोजक विक्रांत भंडारी ने कहा की पिछले यात्रा के सुखद अनुभव ने पुनः वृंदावन दर्शन यात्रा के लिए हमे प्रेरित किया है इसलिए आप सभी इच्छुक भक्तों से आग्रह है की जल्द से जल्द समिति के सदस्यों को वृंदावन दर्शन यात्रा के लिए अपना नाम देना सुनिश्चित करे।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *