संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा नगर निगम कोटद्वार काशीरामपुर तल्ला में स्थापित गणपति पंडाल में पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने भगवान गणपति के दर्शन किये।
पूर्व विधायक ने शीश झुकाकर एवं दोनों हाथ जोड़कर कोटद्वार से लेकर पूरे उत्तराखंड में घातक रूप से फैल रहे डेंगू रोग से निजात दिलाने के लिए भगवान गणपति से प्रार्थना करते हुए लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। कहा की सनातन धर्म में भगवान गणपति की पूजा से ही सभी कार्यों का शुभारंभ होता है और भगवान गणेश सभी के कष्टों को हरते है। साथ ही कोटद्वार में पैर पसार रहे डेंगू के लिए प्रशासन को दोष देते हुए कहा की केवल एक डॉक्टर के भरोसे पूरे कोटद्वार बेस हॉस्पिटल की स्वास्थ सेवाएं चल रही है जो की बहुत गंभीर है। कहा की कोटद्वार की भोली भाली जनता को बार बार ठगा गया है जबकि उनके कार्यकाल में स्थितियाँ पुरे नियंत्रण में थी। आज स्थानीय प्रतिनिधि के न होने से कोटद्वार क्षेत्र में ऐसे हालत उत्पन्न हो गए है। लोगो के स्वास्थ्य को देखते हुए इस विपरीत घडी में राजनीति करने की जगह लोगो के स्वास्थ से लेकर क्षेत्र के विकास के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की जरुरत है। कहा की इसलिए उन्होंने भगवान गणपति से वर्तमान भाजपा सरकार की सुबुद्धि के लिए भी प्रार्थना की है ।