जिला पूर्ति अधिकारी ने किया नीलकंठ कावड़ यात्रा क्षेत्र का औचक निरीक्षण

  • ओवर रेटिंग करने पर 06 दुकानदारों का कटा चालान

संदीप बिष्ट
ऋषिकेश। जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशन तथा जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली के नेतृत्व में नीलकंठ कावड़ यात्रा 2023 में जानकी पुल से लेकर मौनी गुफा तक स्थित दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुक्रम में कावड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व से ही पूरे नीलकंठ कावड़ यात्रा मार्ग पर और नीलकंठ मंदिर क्षेत्र में विभाग के एक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और 05 पूर्ति निरीक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 02वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप की तैनाती की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली द्वारा पूरे कांवड़ क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ओवर रेटिंग करने वाले 06 दुकानदारों का चालान किया गया और होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, लॉज में अभी तक घरेलू गैस का व्यावसायिक प्रयोग करने वाले दुकानदारों से 10 गैस सिलेंडर जब्त किये गए तथा उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही।

साथ ही अवगत कराया गया कि ऐसे दुकानदार जिनके द्वारा व्यवसायिक गैस कनेक्शन नहीं लिया गया था उनको गैस एजेंसियों के माध्यम से लगभग 30 से 35 कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए। कहा की यदि किसी भी दुकानदार को घरेलू गैस सिलेंडरों का अनाधिकृत रूप से प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो ऐसे दुकानदारों और होटल व्यवसायियों के विरुद्ध नियमानुसार चालान अथवा अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त आकस्मिक निरीक्षण में यदि किसी भी दुकान, ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल में घरेलू गैस सिलेंडर पाया जाता है और वो इसके कनेक्शन के पेपर दिखाता है तो जिस भी गैस एजेंसी का वह कनेक्शन होगा उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित गैस एजेंसी प्रबंधकों को कड़े निर्देश जारी किये की पूरे कावड़ यात्रा क्षेत्र में व्यवसायिक गैस सिलेंडरों का पर्याप्त संख्या में आपूर्ति करना सुनिश्चित करें तथा नीलकंठ कावड़ यात्रा क्षेत्र में तैनात समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि वे कावड़ यात्रा समाप्ति तक लगातार नियमित रूप से आकस्मिक छापे/निरीक्षण की कार्यवाही करते रहे । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोहन लाल वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रविंदर कुमार, ज्योति पुंडीर नेगी, राखी, अभिषेक करनवाल, भूपेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *