जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने किया मतदेय स्थल का स्थलीय निरीक्षण

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत ग्राम बैंगवाड़ी स्थित मतदेय स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगवाड़ी भाग 138 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा तथा बी.एल.ओ द्वारा किये जा रहे मतदान पर्ची वितरण की प्रगति की जानकारी ली।
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगवाड़ी में स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर रैम्प, पेयजल, विद्युत, शौचालय, सुगम प्रवेश व निकासी इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची (स्लीप) वितरण की जानकारी लेते हुए कुल मतदाताओं, नये मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता तथा वोटर लिस्ट की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को मतदाता पर्ची (स्लीप) का शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर बी0एल0ओ0 अमीता देवी सहित तहसील व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    नए साल के पहले दिन, बुधवार को ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) स्थित भगवान नृसिंह मंदिर और शंकाराचार्य गद्दी स्थल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस साल शीतकालीन यात्रा प्रारंभ होने…

    ला नीना के चलते हिमालय में होगी खूब बर्फबारी व बारिश

    उत्तराखंड में रविवार से अधिकतर इलाकों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। मैदानी इलाकों में शीतलहर तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *