विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम चोपडा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन उमडी श्रद्धालुओं की भीड़ 

संदीप बिष्ट

कल्जीखाल। विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम चोपडा में अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा एवं बीना राणा द्वारा श्रीमद भागवद कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आनंद लेने के लिए दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। कथा व्यास आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई ने माता-पिता को गुरू एवं प्रत्यक्ष देवता बताते हुए कहा की माता पिता का नित्य स्मरण कर सदैव उनका आदर करना चाहिए।

कहा की भगवान श्रीराम ने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए राजपाट त्याग दिया और 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया। कथा पंडाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि धर्म हमें एक दूसरे से जोडना सिखाता है। इसलिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम में समाज को एकजुट करते रहना चाहिए।

गढ़वाल सांसद एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को भटकाव से रोकने और सदमार्ग पर लाने के लिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से जोड़ना चाहिए। सिद्धबली मंदिर के महन्त एवं लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश में धार्मिक कार्यक्रमों के लगातार आयोजन होने चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिल सके।

वहीं टिहरी गढ़वाल के पूर्व विधायक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा समाज दुनिया की चकाचौंद में अपने धार्मिक मूल्यों को भूल रहा है। इसलिए सदमार्ग पर लाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना जरुरी है

वहीँ प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीमद भागवद कथा के आयोजन के लिए राणा परिवार तथा क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाये दी। कथा पंडाल में पौडी विधायक राजकुमार पोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष पौडी सुषमा रावत, मातवर सिंह रावत अध्यक्ष राजकीय सहकारी संघ उत्तराखण्ड , विजय रौथान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, एकेश्वर ब्लाॅक प्रमुख नीरज पांथरी, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष कल्जीखाल रमेशचन्द्र शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अन्य प्रधानगण, महिला मंगल दलों के सदस्य, स्थानीय श्रोताओं ने कथा का आनन्द लिया।

  • Related Posts

    operation identification: डीआईजी कलानिधि ने तैयार करायी रेंज के 29420 अपराधियों की कुंडली

    operation identification मेरठ परिक्षेत्र में अपराधियों की कुंडली तैयार करा ली गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मेरठ रेंज के सभी थानों में आपरेशन पहचान के तहत उनका…

    CM DHAMI ने लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एण्ड लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

    CM DHAMI ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ संजय ड्राइव, सागर, मध्य प्रदेश में आयोजित लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एण्ड लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट लोकार्पण कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *