विश्व रक्तदाता दिवस पर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में रक्तदानियों को सम्मानित किया गया

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के ब्लड बैंक में इसी थीम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
“मानवता की भलाई में तुम भी करो योगदान
सिर्फ कायर डरते है वीर करते है रक्तदान”
रक्तदान शिविर का आरम्भ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. के. सिंह तथा पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ. सुप्रिया घिल्डियाल के मार्गदर्शन में प्रातः 9 :00 बजे आरम्भ हुआ। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लगातार 5 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. के. सिंह ने सोभा रावत , सिद्धार्थ नैथानी , अनीश अहमद , रेखा नेगी तथा आशा खरबंदा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजित शिविर में कुल 35 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया जबकि 31 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए लैब तकनीशियन अजित , सुभाष नेगी , रोहित रावत तथा लैब अटेंडेंट कपिल कुमार के साथ संजू देवी लिपिक ने सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *