“कर्नल ओ.पी.पाण्डेय ने अनिल वर्मा को किया सम्मानित”
संदीप बिष्ट
देहरादून। यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन व डिजास्टर मैनेजमेंट मास्टर ट्रेनर अनिल वर्मा द्वारा एन०सी०सी० कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के गुर सीखने के लिए प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। दून यूनिवर्सिटी में एन.सी.सी की 11 – यू० के० गर्ल्स बटालियन के लिए आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस पर संदर्भ व्यक्ति अनिल वर्मा ने रेडक्रास की स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम सदस्य मेजर प्रेमलता वर्मा के सहयोग से 577 छात्रा कैडेट्स , एसोसिएट एन.सी.सी ऑफीसर्स, पी.आई स्टाफ तथा जी.सी.आई को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत “इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू” , फर्स्ट एड ट्रेनिंग तथा स्वास्थ्य जागरूकता पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति ने कैडेट्स को भूकंप , भूस्खलन , त्वरित बाढ़ , बादल फटने ,वनाग्नि आदि प्रकार की आपदाओं की जानकारी देते हुए कहा की समस्त उत्तराखंड राज्य जोन IV एवं जोन V के अधीन आता है जो आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण में सरकार के साथ साथ आम जनता का सहयोग भी बेहद जरूरी हो जाता है और इसमें अनुशासित, शिक्षित एवं साहसी एन सी सी कैडेट्स के प्रशिक्षित होने से आपदा नियंत्रण करना कारगर साबित होगा।
साथ ही घायलों को आपदा के दौरान सुरक्षित निकाल कर ले जाने के लिए इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू, फ्री हैंड्स तरीकों, ह्यूमन क्रेडल, ह्यूमन क्रच, फायरमैंस लिफ्ट, क्लाॅथ लिफ्ट , फोर एंड आफ्ट मेथड, पिक – अबैक, रिवर्स पिक – अबैक, टो- ड्रेग , टू हैंडेड – थ्री हैंडेड – फोर हैंडेड सीट तथा “रोप रेस्क्यू ” के तहत रस्सियों के माध्यम से क्लब्ड हैंड्स, बो-लाईन ड्रेग रेस्क्यूज , ड्रा- हिच रेस्क्यू , चेयर नाॅट रेस्क्यू तथा इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर तथा ” फर्स्ट एड ” के अंतर्गत हार्ट अटैक से बचाव हेतु सी०पी०आर० ( कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन ) आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओ.पी.पाण्डेय ने यूथ रेडक्रास तथा तथा अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें आशा है की आपदा प्रबंधन , फर्स्ट एड प्रशिक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम कैडेट्स तथा राज्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी पांडे ने अनिल वर्मा को सम्मानित किया।
शिविर का संचालन लेफ्टिनेंट स्मिता त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर स्वाति पांडेय , सूबेदार मेजर कुलबीर सिंह , लेफ्टिनेंट निहारिका वार्ष्णेय, फर्स्ट ऑफिसर पूनम शर्मा , थर्ड ऑफिसर प्रियंका नेगी , सीनियर जी०सी०आई० मंजू कैंतुरा, जी०सी०आई० सिव्या गुप्ता तथा जी०सी०आई० पूनम पंत ने विशेष भूमिका निभाई।