संदीप बिष्ट
कोटद्वार। श्री श्री रविशंकर की आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग की कोटद्वार इकाई द्वारा आशा किरण नशा मुक्ति केंद्र मवाकोट कोटवार में 6 दिवसीय योग ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग कोटद्वार इकाई की प्रशिक्षिका मोनिका बत्रा और आर्ट ऑफ़ लिविंग बैंगलोर आश्रम से आए प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह योगी ने आशा किरण नशा मुक्ति केंद्र में रहे 50 लोगों को सुदर्शन क्रिया का अनुभव कराया ,जोकि आर्ट ऑफ लिविंग के एक अनूठी सांस लेने की प्रक्रिया है । इस क्रिया से मन बुद्धि और चित की शुद्धि होती है। आशा किरण नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक शुभांकर बुड़ाकोटी ने जानकारी दी की प्रतिभागियों ने बहुत ही सुखद महसूस किया । कहा की उनका मन बहुत शांत हुआ है और जीवन जीने के प्रति मनोबल बढ़ा है। वहीं प्रशिक्षिका मोनिका बत्रा ने कहा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था आगे भी नशा मुक्ति केंद्र में रेगुलर फॉलो ऑफ ट्रेनिंग का अयोजन करती रहेगी। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्य तमन्ना लूथरा ,मुकेश बत्रा , त्रिवेंद्र लूथरा ,अर्चना शर्मा, प्रदीप शर्मा ,संजय सिंह रावत , शेल्का अलावादी ,चंद्र मोहन कुकरेती आदि ने सहयोग किया।