राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नशे से बचाव को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को नशे और इसके प्रभाव से दूर रहने के लिए शपथ ली गई। जिसका प्रमाण पत्र सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ.रजनी बाला को जमा करवाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सत्य प्रकाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने को लेकर जागरुक किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रजनी बाला द्वारा सभी छात्रों छात्रों को शपथ के अर्थ को परिभाषित करते हुए नशे से उनके व्यवहारिक सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ.अनिल शाह, डॉ.मुकेश शाह, डॉ.जे.पी पंवार,डॉ.सरिता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।