बैंक शाखा प्रबन्धकों के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

संदीप बिष्ट
पौड़ी। प्रधानमंत्री दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत नगर पालिका सभागार पौड़ी में समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अर्न्तगत गठित स्वयं सहायता समूह की सी.सी.एल, स्वरोजगार कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योजना (पी.एम. स्वनिधि) के लक्ष्य के सापेक्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बैंक शाखा प्रबंधकों से सी.सी.एल. स्वरोजगार कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योजना (पी.एम. स्वनिधि) के लाभार्थियों को समय पर ऋण स्वीकृत करने का अनुरोध किया ताकि जिससे लाभार्थी की आजीविका मे सुधार आ सकें। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक प्रताप सिहं राणा ने बैंक शाखा प्रबन्धकों को शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए गये। सहायक जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक भूपेश नौटियाल द्वारा समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों को लम्बित आवेदनो को जल्द वितरित करने को कहा।
कार्यशाला मे शाखा प्रबन्धक राकेश पांगती आई.डी.बी.आई, राज कुमार स्टेट बैंक आफॅ इण्डिया, रोहित बैकं ऑफ इण्डिया समस्त बैंक शाखा प्रबन्धक एवं सामुदायिक संगठन कत्री इन्दु उपरेती ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर चन्द्र शेखर बडोनी, पहाड़ क्षेत्र स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्षा यशोदा नेगी ,स्वयं सहायता समूह से अर्चना गुसांई, रेनु रावत आशा नेगी, जयन्ती राणा, दुर्गा रावत, सावित्री बमराड़ा सहित समूह की पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं नगर पालिका परिषद पौड़ी के कर्मचारी विनोद गुसाई, हरीश नेगी, प्रदीप विष्ट, अनुज भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *