
◆ छात्र छात्राओं ने नशा न करने का लिया संकल्प
कोटद्वार(पहाड़ की वाणी)। एंटी ड्रग्स सेल के तत्वधान में सोच फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र नौगांव कामन्दा सतपुली द्वारा राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में नशामुक्ति पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एलआर राजवंशी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यशाला में सोच फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र सतपुली के निदेशक कृष्णा बौठियाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि नशा मुक्ति की इस मुहिम को वह गत 26 वर्षों से कार्यरत हैं। हमारी संस्था युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जिन युवकों को नशे की लत लग जाती है उनका हमारी संस्था द्वारा योगा, मेडिटेशन, आर्ट ऑफलिविंग, होम्योपैथिक, नेचरोपथिक व काउंसलिंग आदि माध्यमों से इलाज किया जाता है।
कार्यशाला में उपस्थितजनों को महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल के नोडल डॉ. वीके सैनी द्वारा महाविद्यालय में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान से अवगत कराया। कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने नशा न करने का संकल्प लिया गया।
मंच का संचालन डॉ. शुभम काला द्वारा किया गया। इस अवसर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. मौहम्मद शहजाद, डॉ. वन्दना ध्यानी, डॉ. रेखा यादव, डॉ. नीना शर्मा समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।