संदीप बिष्ट
पौड़ी। कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन ने जानकारी दी है कि वार विडोज एसोशिएशन, शहीद भवन नई दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया है कि वार विडोज एसोशिएशन द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को रु० 10000 की सहायता धनराशि देय की जा रही है। जिन आश्रितों को यह धनराशि पहले नही मिली है तो वे सभी आवेदन एवं विस्तृत विवरण के लिए तुरन्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, लैंसडौन से 01386-263149, 01386-262365 एवं 8439258647 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।